Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsVillagers Protest Against Electricity Department s Negligence in Dhapri Village

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Chandauli News - बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनबिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनबिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनबिजली विभ

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 28 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के धपरी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 2018 में सौभाग्य योजना के तहत दर्जनभर परिवारों ने बिजली कनेक्शन लिया, लेकिन आज तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई। इसके बावजूद, बिजली विभाग ने मीटर तो दे दिया, लेकिन बिजली का तार ही घरों में नहीं जोड़ा। चौंकाने वाली बात यह है कि बिजली नहीं मिलने के बावजूद ग्रामीणों को नियमित रूप से बिजली बिल पकड़ाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लेने के लिए उन्होंने निर्धारित शुल्क जमा किया था। विभाग ने मीटर लगाकर औपचारिकता पूरी कर दी, लेकिन बिजली लाइन खींचने या आपूर्ति शुरू करने में कोई कदम नहीं उठाया। कहा कि हमें मीटर तो दे दिया, लेकिन बिजली नहीं। फिर भी हर महीने बिल आ रहा है। यह सरासर अन्याय है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना बिजली के बिल भेजना विभाग की मनमानी और लापरवाही का सबूत है। कहा कि बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई और दैनिक जरूरतें प्रभावित हो रही हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कहा कि इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन सिर्फ मामले की जांच का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं। इस घटना ने सौभाग्य योजना की हकीकत पर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीण अब जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में अनिल प्रजापति, मंकू राम, रामचंद्र प्रजापति, सलीम, फतींगा हाजी मोहम्मद रफीक, अनवर अली, सुरेंद्र सिंह यादव आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें