Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीVijay Dashami Mela Wrestling Competitions Held in Kamalpur

पहलवानों का हर संभव करेंगे मदद: विधायक

कमालपुर में विजय दशमी मेले के दूसरे दिन कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। विधायक सुशील सिंह ने पहलवानों की मदद का आश्वासन दिया। विभिन्न अखाड़ों के बीच कई मुकाबले हुए, जिनमें कुछ बराबर रहे। अगले साल दंगल को और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 14 Oct 2024 12:46 AM
share Share

कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद । कस्बा स्थित इमामबाड़ा के पास विजय दशमी मेला के दूसरे दिन कुश्ती दंगल का आयोजन रविवार को भी किया गया। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने दाव पेंच से पटकनी दिया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा अगले साल यह दंगल और भव्य करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। कहा कि यदि किसी पहलवान को कुश्ती लड़ने में आर्थिक समस्या आ रही है तो उसकी मदद करूंगा। दंगल में 21 हजार हजार राशि की कुश्ती शमशेर पहलवान चकिया मृत्युजंय वाराणसी की बराबरी पर छूटी। बीस हजार की कुश्ती शमशेर महराजगंज ओसामा दाण्डी को पटखनी दिया। सतीश बेलवानी और बलिराम गया सेठ प्रियांशु डीएल डब्ल्यू अश्वजीत दाण्डी के बीच कुश्ती बराबर रही। दिलीप सिगरा को चन्दन महाराजगंज ने सियाराम सड़सा मिर्जापुर को मुलायम हरधन जूड़ा ने पटखनी दिया। आदर्श डीएल डब्ल्यू और अल्तमश दाण्डी चुलबुल मुगलसराय और रोहित डीएल डब्ल्यू के बीच कुश्ती बराबर रही। अखिलेश डेढ़ावल को अजीत पगही मनीष सलेमपुर को अभिषेक पगही ने पटखनी दी। राज बेलवानी और रजत गोपालपुर साजित कमालपुर और शुभम जमुर्खा सूर्यप्रकाश देवकली और शिवा पगही कृष्णादेवकली और प्रमोद प्रमादपुर के बीच कुश्ती बराबर पर छूटी। इसमें प्रमुख धानापुर अजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, राजेश यादव, दयाराम यादव जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, प्रधान सुदामा जायसवाल,शंकर गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें