हेल्प डेस्क पर पीड़ितों ने बतायी समस्या
सदर कोतवाली में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर दूसरे दिन शनिवार को दो महिला फरियादियों ने पहुंचकर पारिवारिक विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज...
सदर कोतवाली में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर दूसरे दिन शनिवार को दो महिला फरियादियों ने पहुंचकर पारिवारिक विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज करायी। डेस्क पर तैनात महिला सिपाही नैन्सी सिंह और सुनिधि सिंह ने शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया। साथ ही इस संबंध में कोतवाल को जानकारी दी। इसके अलावा 112 नम्बर पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया गया। पीड़ित महिला नगर के वार्ड नंबर पांच की निवासिनी मालती देवी और झांसी क्षेत्र ग्रामीण की पीड़िता सिंधू देवी ने बताया कि वह पारिवारिक समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराने आई हैं। महिला डेस्क होने से शिकायत दर्ज कराने में काफी सहूलियत हो गई है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने में किसी तरह की कोई झिझक नहीं हुई। पहले थानों में आने से झिझक होती थी। डेस्क पर मौजूद नैन्सी सिंह ने बताया कि शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करते हुए कोतवाल और एरिया में मौजूद 112 नंबर पुलिस को मौके पर भेजकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।