वीडीए ने किया निर्माणाधीन दो मंजिला मकान सील
Chandauli News - वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने गोधना हाईवे चौराहे के पास बिना नक्शा पास कराए निर्माणाधीन दो मंजिला मकान को सील कर दिया। निर्माणकर्ता ने 30 नवंबर को जारी नोटिस का जवाब नहीं दिया था। अधिकारियों ने...
नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार की शाम अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना हाइवे चौराहे के समीप विभागीय कार्रवाई की। इसमें रेमा मोड़ के समीप निर्माणाधीन दो मंजिला मकान को सील कर दिया। इससे हड़कंप मचा रहा। वीडीए के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश और अवर अभियंता अशोक यादव विभागीय टीम के साथ शुक्रवार को गोधना हाईवे चौराहे के समीप पहुंचे। जहां उन्होंने रेमा मोड़ के पास बगैर नक्शा पास कराए गुरदीप पाल के बन रहे दो मंजिला मकान को सील कर दिया। इससे क्षेत्र में अवैध निर्माण कर रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा। जोनल अधिकारी ने बताया कि निर्माणकर्ता वर्तमान में निर्माण कर बेसमेंट पर पिलर खड़ा कर छत की ढलाई करा रहा था। जो पूरी तरह से अनाधिकृत है। विकास प्राधिकरण से उसके लिए कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। बताया कि उक्त निर्माण के बाबत उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत बीते 30 नवंबर को नोटिस जारी की गई थी। जिस पर कोई भी जवाब निर्माणकर्ता की ओर से नहीं दिया गया था। इसके बाद उक्त निर्माण को सील किया गया है। बताया कि कोई भी निर्माण करने से पूर्व उसका नक्शा वाराणसी विकास प्राधिकरण से पास करना अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई निश्चित होगी। उक्त कार्रवाई लगातार चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।