Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsVDA Takes Action Against Illegal Plotting in Varanasi

अवैध प्लाटिंग बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया निर्माण

Chandauli News - वीडीए की सख्ती के बाद भी पड़व क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही अवैध प्लाटिंग वीडीए की सख्ती के बाद भी पड़व क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही अवैध प्लाटिंगवीड

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 23 Feb 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
अवैध प्लाटिंग बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया निर्माण

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव क्षेत्र में वाराणसी विकास प्राधिकरण की सीमा अंतर्गत धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग चल रही है। वीडीए की प्रवर्तन टीम अभियान चलाकर इस पर कार्रवाई भी कर रहा है लेकिन इसके बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शनिवार को वीडीए की प्रवर्तन टीम ने पड़ाव क्षेत्र के बखरा, कुंडा और करवत गांव में 15 बीघे भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। वीडीए की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली मच गयी।

वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर वीडीए के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश और अवर अभियंता अशोक कुमार यादव अधीनस्थों के साथ क्षेत्र के बखरा, कुंडा, करवत गांव के सिवान में पहुंचे। जहां अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनियों में बने प्लॉटों की बाउंड्री वाल को जमींदोज किया गया। वीडीए की इस कार्रवाई से कालोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा। जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश ने बताया कि उक्त कालोनियां बिना नक्शा और लेआउट पास कराए अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी। जहां कॉलोनाइजरों को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा 27 के अंतर्गत नोटिस की कार्रवाई की गई थी। साथ ही आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें। साथ ही मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरी ओर विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-5 वार्ड-मुगलसराय के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील कर दिया गया। वार्ड-मुगलसराय के अंतर्गत करवत में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत सील की कार्यवाही की गयी थी। मौके पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश,अवर अभियंता अशोक यादव प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें