शिक्षकों की समस्या दूर कराने की मांग
Chandauli News - उत्तर प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने वेतनमान आदेश को वित्त एवं लेखाधिकारी को भेजने, लंबित अदेय आख्यायें प्रस्तुत करने और...
इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने ब्लॉक अध्यक्ष संतोष प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से बीते 28 दिसंबर को जिन 18 शिक्षकों का चयन वेतनमान का आदेश स्वीकृत हुआ है। उनकी पत्रावली वित्त एवं लेखाधिकारी को प्रेषित की जाए। ताकि उनका वेतनमान आदेश के मुताबिक मिल सके। इसके अलावा ब्लॉक संसाधन कार्यालय शहाबगंज पर जो अदेय आख्यायें लंबित हैं। उसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भेजने का कार्य किया जाए। वही मार्च 2025 में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की पेंशन पत्रावली पूर्ण कर भेजी जाए। जिससे कि सेवानिवृत होने के बाद शीघ्र उनको पेंशन मिलना शुरू हो जाय। इसमें भोला प्रसाद, अजय सिंह सपना, अजय श्रीवास्तव, राजकिशोर,अशोक कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।