Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीTwo oxen plowing in the field in Chandauli died of electrocution

चंदौली में खेत में जोताई कर रहे दो बैलों की करंट से मौत

बलुआ थाना क्षेत्र के नाथूपुर (टांडाकला) में खेत की जोताई करते समय हाईटेंशन लाइन के खंभे की सपोर्टिंग तार के संपर्क में आने से दो बैल की मौत हो गई। यह सौभाग्य रहा कि किसान रमाकांत गोंड ने भाग कर अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 20 July 2020 03:04 AM
share Share

बलुआ थाना क्षेत्र के नाथूपुर (टांडाकला) में खेत की जोताई करते समय हाईटेंशन लाइन के खंभे की सपोर्टिंग तार के संपर्क में आने से दो बैल की मौत हो गई। यह सौभाग्य रहा कि किसान रमाकांत गोंड ने भाग कर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही से दो बैलों की मौत का आरोप लगाया। पीड़ित किसान ने मारूफपुर चौकी पर तहरीर देकर मुआवजे की मांग की है।

पूरा कटारूपुर निवासी रमाकांत गोंड़ उर्फ पुजारी अपने दो बैलों को लेकर नाथूपुर गांव में बच्चा सिंह का खेत की जोतोई कर रहा था। खेत में पानी भरा था। खेत के समीप चकरोड किनारे हाईटेंशन लाइन के खंभे की सपोर्टिंग तार में करंट आ गया। इसके संपर्क में आते ही दोनों बैल छटपटाने लगे। यह देखते ही रमाकांत ने भागकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर ही दोनों बैल की करंट से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली के तार व खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई। आज तक मरम्मत की पहल नहीं की गई। चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें