सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
चंदौली। निज संवाददाता सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब पुलिया के समीप नेशनल या। जबकि गंभीर रूप से घायल चाचा का इलाज चल रहा है। एक ही परिवार में...
चंदौली। निज संवाददाता
सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब पुलिया के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में फगुइयां गांव निवासी एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके छोटे भाई ने ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल चाचा का इलाज चल रहा है। एक ही परिवार में दो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फगुइयां गांव निवासी बिजली विभाग में कार्यरत अभिमन्यु के भाई 25 वर्षीय अनिल कुमार के साथ बाइक से उनका पुत्र 18 वर्षीय गोकुल व 11 वर्षीय आशुतोष बाइक से सैयदराजा थाना क्षेत्र के सेरूका गांव में एक निमंत्रण में शरीक होने जा रहे थे। रास्ते में भगवान तालाब पुलिया के समीप हाईवे पर वाराणसी की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घटनास्थल पर ही गोकुल की मौत हो गई। वहीं छोटा भाई आशुतोष और चाचा अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलावस्था में दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने आशुतोष की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे में मृत गोकुल 11वीं का छात्र था। वहीं उसका छोटा भाई आशुतोष कक्षा पांचवीं में पढ़ता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दो लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया। उधर, एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत की जानकारी होते ही गांव के काफी संख्या में ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पर जुट गए। पूर्व सपा सांसद रामकिशुन यादव के साथ सपाई भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पीड़ित परिजनों से ढांढस बंधाने में जुटे रहे। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।