सामाजिक समरसता के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करते रहे कांशीराम
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में सपा कार्यालय पर कांशीराम की 18वीं पुण्य तिथि मनाई गई। पूर्व सांसद रामकिशुन और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। रामकिशुन ने कांशीराम के संघर्ष और सामाजिक समानता के प्रति...
पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता । पीडीडीयू नगर स्थित सपा कार्यालय पर बुधवार को कांशीराम की 18वीं पुण्य तिथि मनाई गई। सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन और कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में पूर्व सांसद ने कहा कि कांशीराम सामाजिक समरसता और बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। पंजाब प्रांत के एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी सामाजिक भेदभाव एवं दलितों/पिछड़ों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद डा.भीमराव आंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को जागरूक करने का काम किया। उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उनके प्रयास से ही पिछड़ों को संगठित कर सत्ता के गलियारों तक पहुंच बनाने में सफल रहे। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर दलितों/शोषितों के समान अधिकार दिलाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। शमीम मिल्की, बाबू लाल यादव, विजय धुरिया, प्रेमनाथ तिवारी आदि वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शिवपूजन प्रधान, कमलेश यादव, तेजबली यादव, डीएन यादव, राम अवध यादव, रामप्रकाश भारती, संजय गोंड, बृजेश बिंदु, विनोद बिंद, रामा भारती, डा. कृष्ण कुमार यादव, लाला यादव, जमुना भारती, संजय भारती, गोपाल गोंड आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।