Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Road Accidents in Chandauli Two Women Die from Injuries

सड़क हादसे में घायल दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत

Chandauli News - चंदौली में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया। 36 वर्षीय डिंपल तिवारी और 32 वर्षीय गीता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 25 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत

चंदौली, संवाददाता। जिले के सैयदराजा थाना और सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर सोमवार हुए सड़क हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव निवासी 36 वर्षीय डिंपल तिवारी अपने पुत्र के साथ बाइक से घर जाते समय सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ फ्लाई ओवर के पास गिरी गई। बेटे ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये। वहीं दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली खुर्द के पास हुई। बरंगा गांव निवासी 32 वर्षीय गीता अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी। सड़क पर अचानक ब्रेकर आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गईं। पति ने जिला अस्पताल भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान दूसरी महिला की भी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में दो घायल महिलाओं जिला अस्पताल ले आए थे। दोनों महिलाओं का इलाज के दौरान मौत हो गई। शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें