Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Road Accident in Kamalpur Businessman Dies Four Injured

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई एक की मौत, चार घायल

Chandauli News - कमालपुर में एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय व्यवसायी ओमप्रकाश रस्तोगी की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए। वे वाराणसी के मारकंडेय महादेव से दर्शन कर लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई एक की मौत, चार घायल

कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर चौकी स्थित नौरंगाबाद के समीप बभनियांव गांव के पास मंगलवार की देर रात करीब एक बजे हुए सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। कार सवार वाराणसी के कैथी स्थित मारकंडेय महादेव से दर्शन पूजन कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज कराने के बाद छोड़ दिया गया। कमालपुर कस्बा निवासी मृतक 65 वर्षीय ओमप्रकाश रस्तोगी अपनी कार से चार अन्य लोगों कैलाश रस्तोगी, गोलू जायसवाल, भोलू और गोलू रस्तोगी के साथ वाराणसी के कैथी स्थित मारकंडेय महादेव दर्शन-पूजन करने गए थे। वहां से दर्शन के बाद कार से घर लौट रहे थे। वाहन ओमप्रकाश चला रहे थे। रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच जैसे ही उनका वाहन सकलडीहा से कमालपुर मार्ग पर नौरगंबाद बभनियांव गांव के पास पहुंचा तभी उनको हल्की झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे के हिस्से का परखचे उड़ गए। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। देर रात होने के कारण काफी समय तक घायल लोग वाहन के नीचे ही सभी दबे रहे। इस बीच किसी राहगीर और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर कमालपुर चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। कार में सवार घायल कौशल रस्तोगी ने बताया कि हादसे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद स्टेयरिंग में दबने से मौके पर ओम प्रकाश रस्तोगी की मौत हो गई। जबकि बाकी चार व्यवसाईयों में कैलाश रस्तोगी, गोलू जायसवाल, भोलू और गोलू रस्तोगी को हल्की चोटें आयीं। घायलों का निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर घर वापस छोड़ दिया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक कि दो बेटियों ऋतु, ज्योति और एक पुत्र प्रितेश हैं। घटना के बाद बच्चों और पत्नी सरोज रस्तोगी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी के बाद आवास पर शुभचिंतकों, दुकानदारों और व्यापारियों की भीड़ जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें