Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Road Accident Claims Lives of Family in Aligarh Father Grieves

बेटे, बहू और पोती को कंधा देते फफक पड़े बुजुर्ग पिता

Chandauli News - नौगढ़ के जयमोहनी गांव में एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय रोहित पनिका, उसकी पत्नी ललिता और तीन साल की बेटी उजाला की मौत हो गई। उनका बेटा राजवीर घायल है। होली के दिन तीनों शव घर पहुंचे, जिससे पूरा गांव शोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 16 March 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
बेटे, बहू और पोती को कंधा देते फफक पड़े बुजुर्ग पिता

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी (भूर्तिया) गांव निवासी 30 वर्षीय रोहित पनिका, उसकी 28 वर्षीय पत्नी ललिता और तीन साल की बेटी उजाला की बीते बुधवार को अलीगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वहीं तीन वर्षीय बेटा राजवीर घायल हो गया था। तीनों का शव शुक्रवार को होली के दिन सुबह घर पहुंता तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। किसी तरह लोगों ने ढांढस बंधाया। इसके बाद बुजुर्ग पिता शिव प्रसाद ने जैसे ही बेटे, बहू और तीन साल की पोती को कंधा दिया तो वह फफक पड़े। मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई। किसी तरह लोगों ने पिता को संभाला। तीनों शव का अंतिम संस्कार सोनभद्र जिले के बेलन नदी किनारे कर दिया।

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी (भूर्तिया) गांव निवासी शिवप्रसाद पनिका के दो बेटों में रोहित सबसे बड़ा था। जबकि उसके छोटे भाई की बीमारी में मौत हो चुकी है वहीं दो बहनों की शादी हो चुकी है। मृतक रोहित पनिका हरियाणा के सोनीपत में प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था। होली का त्योहार मनाने के लिए पत्नी व बच्चों को बाईक से लेकर के घर आ रहा था। नोएडा अलीगढ़ मुख्य मार्ग पर कैंटर के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्री घायल हो गए। आसपास मौजूद लोंगो और पुलिस की मदद से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया था। वहीं उसका एकलौता पुत्र राजबीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की सुबह जब चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तियां (मूसहर बस्ती) गांव में होली के दिन सुबह तीन शवों को एंबुलेंस से उतरते ही वातावरण गमगीन हो गया। घटना के बाद से बीमारी मां ईन्द्रावती देबी एक साथ तीन मौत की खबर सुनकर बेहोश हो जा रही हैं। उनके आंखों के आंसू सूख गए हैं। वह कुछ बोल भी नहीं पा रही है। मेहनत मजदूरी करके परिवार की गाड़ी खींचने वाले वृद्ध पिता शिवप्रसाद पनिका के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। तीनों के साथ मुखाग्नि देते मृतक के पिता सहित वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई।

गांव में नही मनाई गई होली

नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी (भूर्तिया) गांव निवासी शिवप्रसाद पनिका के बेटे, बहू और मासूम बेटी की मौत के बाद गांव में शुक्रवार को होली नहीं मनाई गई। शिवप्रसाद के घर सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं अलीगढ़ थाना पुलिस और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानवता की मिसाल पेश कर आर्थिक रूप से काफी कमजोर पीड़ित परिवार का सहयोग कर के करीब 40 हजार रूपए एंबुलेंस का किराया अदा कर के पीड़ित परिवार को शवदाह करने के लिए सहयोग राशि प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।