Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Incident 16-Year-Old Prashant Yadav Drowns in Ganga After Holi Celebrations

दोस्तों संग स्नान करने गया किशोर गंगा में डूबा

Chandauli News - चहनियां के महुआरीखास गांव में होली खेलने के बाद 16 वर्षीय किशोर प्रशांत यादव गंगा में डूब गया। दोस्तों की सूचना पर पुलिस और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 16 March 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
दोस्तों संग स्नान करने गया किशोर गंगा में डूबा

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास गांव में शुक्रवार की दोपहर में होली खेलने के बाद गंगा स्नान करने गया किशोर 16 वर्षीय प्रशांत यादव गंगा में डूब गया। स्नान करने गए साथ के दोस्तों की सूचना पर पुलिस और ग्रामीण भी पहुंच गए। युवक की तलाश पुलिस एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से कर रही है लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना से परिजनो में हाहाकार मच गया है। महुआरीखास गांव के रहने वाले अनिल यादव का पुत्र प्रशांत यादव चहनियां स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था। शुक्रवार को परिजनों और ग्रामीणों संग होली खेलकर अपने पांच दोस्तों संग महुआरी खास गांव के ही घाट पर गंगा स्नान करने गया था। अचानक पांव फिसलने पर वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी। सूचना के बाद घाट पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात तक पता नहीं चलने पर शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन अब तक पता नहीं चल सका है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि एनडीआरएफ टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ उसकी तलाश कर रही है। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने महुआरीखास, सराय, बलुआ, महुअर, विजयी के पूरा, गनेशपूरा, हरधन, सोनबरसा, टांडा घाट तक तलाश किया। अभी किशोर का पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना के बाद परिवार मे मातम छाया हुआ है। बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास गांव में होली के दिन किशोर के डूबने की सूचना पर पूरे गांव में खुशी का त्यौहार होली मातम में बदल गया। शुक्रवार को गांव में होली भी नहीं मनाई गई। डूबे किशोर के पिता अनिल यादव, माता मालती देवी, बड़ी बहन नगीना, आलोक सहित अन्य परिजनो का रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।