Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Drowning Incident 38-Year-Old Pawan Gupta Dies in Ganga

गंगा स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत

Chandauli News - वाराणसी जिले के बर्थरा कलां गांव के 38 वर्षीय पवन गुप्ता की बलुआ घाट पर गंगा में डूबने से मौत हो गई। वह सोमवार को स्नान के लिए आया था और गहरे पानी में फिसल गया। मछली मार रहे मल्लाहों ने उसे बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 17 March 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय घाट पर वाराणसी जिले के बर्थरा कलां गांव निवासी 38 वर्षीय पवन गुप्ता की गंगा में डूबने से मौत हो गई। सोमवार को वह अपनी कार से गंगा स्नान करने गया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थराकला गांव निवासी पवन गुप्ता बलुआ स्थित गंगा तट पर स्नान करने आया था। वह अपनी कार बलुआ पुल के बगल में खड़ी करके पुल के बगल से उतर कर गंगा तट पर पहुंचकर स्नान करने लगा। अचानक उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया। घाट पर मछली मार रहे मल्लाहों ने देखा तो तुरन्त पुलिस को सूचना देने के बाद गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बलुआ थाने पहुंचे मृतक के परिजन पिता दशरथ, पत्नी पूजा, पुत्र शिवम, पुत्री प्राची का रोकर बुरा हाल रहा। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।