कुंड में स्नान कर रहे किशोर की डूबने से मौत
Chandauli News - चकिया के लतीफशाह बांध के पास 15 वर्षीय किशोर सोनू कुमार की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था। पुलिस ने शव को कुंड से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिवार में...
चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध के पास कुंड में दोस्तों के साथ स्नान करने समय 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घंटेभर प्रयास के बाद शव को कुंड से बाहर निकलावा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के गरला गांव निवासी दशरथ बिंद मेहनत मजदूरी करता है। दशरथ बिंद की दो पुत्री, दो पुत्रों में 15 वर्षीय सोनू कुमार भभौरा गांव स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। सोनू कुमार रविवार की दोपहर अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ लतीफशाह पहाड़ी पर मकोय खाने गया था। वहीं लौटते समय लतीफशाह बांध के निचले हिस्से स्थित कुंड में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इसकी जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण खोजबीन करने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति,रामपुर चौकी प्रभारी अभिनव कुमार मय फोर्स पहुंचकर रेस्क्यू किया। इसके बाद किशोर का शव मिला। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने बताया शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।