Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Accident School Bus Crushes Young Biker in Dhannapur

स्कूली बस से कुचलकर बाइक सवार मजदूर की मौत

Chandauli News - धानापुर थाना क्षेत्र के मनिपट्टी गांव के समीप महुंजी मार्ग पर हुई घटनास्कूली बस से कुचलकर बाइक सवार मजदूर की मौतस्कूली बस से कुचलकर बाइक सवार मजदू

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 8 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
स्कूली बस से कुचलकर बाइक सवार मजदूर की मौत

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद।धानापुर थाना क्षेत्र मनिपट्टी गांव के समीप महुंजी मार्ग पर सोमवार की दोपहर 2 बजे स्कूली बस चालक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के दौरान बस चालक बाइक सहित युवक को बस से लगभग दो सौ मीटर दूर तक सड़क पर घसीटता रहा। वही बस का पहिया जाम पर चालक कूदकर भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गये। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर बस कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। धीना थाना क्षेत्र के अवहीं गांव निवासी राम अवतार बिंद के 36 वर्षीय पुत्र सुभाष बिंद मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह सोमवार की दोपहर 2 बजे बाइक पर सवार होकर घर से डबरिया की ओर जाने लगा। वह जैसे ही मनिपट्टी गांव के समीप पहुंचा कि स्कूली बस चालक ने धक्का मारते हुए लगभग दो सौ मीटर तक बाइक सहित युवक को घसीटता रहा। वही बस के चक्के में बाइक फंस जाने से जाम होकर रुक जाने पर चालक भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर आसपास के दर्जनों ग्रामीण पहुंच गये। वही गंभीर रुप से घायल युवक को ग्राम प्रधान ग्रामीणों की मदद से धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही बस कब्जे में लेकर चालक की खोजबीन करने में जुटी है। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कराई जा रही है।

पीड़ित परिवार सदमा में दिखा

धीना थाना क्षेत्र के अवहीं गांव निवासी सुभाष बिंद मेहनत मजदूरी के बदौलत ही परिवार का भरण पोषण हो रहा था। घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। लगभग दस साल पहले सुभाष की पत्नी का निधन हो गया था। वही तीन साल पहले बेटी मुस्कान का विवाह हो गया। लेकिन 17 वर्षीय इकलौता पुत्र विक्की पिता के साया उठने पर अनाथ हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण और महिलाए पीड़ित परिवार को संतावना देने में जुटी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें