Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Accident Nursing Student Seriously Injured by Truck in Chanduali

ट्रक की चपेट में आने से छात्रा गंभीर रूप से घायल

Chandauli News - चंदौली। संवाददाता ट्रक की चपेट में आने से छात्रा गंभीर रूप से घायल ट्रक की चपेट में आने से छात्रा गंभीर रूप से घायल ट्रक की चपेट में आने से छात्रा गंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 7 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की चपेट में आने से छात्रा गंभीर रूप से घायल

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप मंगलवार को सर्विस रोड पर ट्रक की चपेट में आने से यथार्थ नर्सिंग कालेज की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायलावस्था में उसे मुख्यालय स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन हालत नाजुक देख चिकत्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। धीना थाना क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गांव निवासी अवधेश यादव की पुत्री प्रीति यादव 17 वर्ष यथार्थ नर्सिंग कालेज में जीएनएम की छात्रा है। वह कालेज से पढ़ाई कर झांसी गांव के समीप ही अपने कमरे पर जा रही थी।

इस बीच कालेज से कुछ दूर नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर पहुंची। तभी बैक हो रही ट्रक की चपेट में छात्रा आ गई। घटना में छात्रा के दोनों पैर और सिर में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद इकठ्ठा हुए ग्रामीण ने तत्काल छात्रा को मुख्यालय स्थित डॉ. आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टर शुभम सिंह ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक को मय ट्रक के साथ कोतवाली लाकर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें