Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीTraffic Jam Caused by Broken Cement Truck at Rajghat Malviya Bridge

करकट लदा ट्रेलर खराब होने से राजघाट पुल पर लगा जाम

शनिवार की सुबह राजघाट मालवीय पुल पर एक ट्रेलर खराब हो गया, जिससे घंटों तक जाम लगा रहा। सुजाबाद पुलिस ने मिस्त्री को बुलाकर ट्रक की मरम्मत करवाई और तीन घंटे की मेहनत के बाद जाम को खुलवाया। जाम के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 23 Nov 2024 09:49 PM
share Share

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। राजघाट मालवीय पुल के चढ़ान पर शनिवार की सुबह 6 बजे सीमेंट का करकट लेकर जा रहा ट्रेलर (ट्रक) खराब हो गया। जिससे वहां घंटों जाम लगा रहा। सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक आने जाने वाले लोगो को जाम का सामना करना पड़ा। सुजाबाद पुलिस ने मिस्त्री बुलाकर ट्रक का मरम्मत होने के बाद ट्रेलर को पीछे करवाकर तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद जाम छुड़ाकर आवागमन शुरू कराया जा सका। पड़ाव चौराहे पर दो चौकी जलीलपुर व सुजाबाद पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है। पड़ाव वाराणसी मार्ग पर बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री होने के बावजूद शनिवार की सुबह सीमेंट की करकट लदा ट्रेलर राजघाट मालवीय पुल पर चली गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची सुजाबाद पुलिस मालवीय पुल चढ़ान पर ट्रेलर ट्रक को रोक दिया। ट्रेलर ट्रक की लंबाई बड़ी होने के कारण घुमाव नही हो पा रहा था। ट्रेलर ट्रक बैक कराने के दौरान मालवीय पुल पर जाने वाले मार्ग पर लगे लोहे के गाटर के पास ट्रक खराब हो गया। जिससे वाराणसी आने जाने वाले गाड़ीयो की रफ्तार धीमा होने लगा। गाड़ियों की रफ्तार धीमा होते देख आगे निकलने के चक्कर में जाम लग गया। जाम लगने के कारण मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गया। जिससे पड़ाव चौराहा जाम की गिरफ्त में आ गया। जिससे सुबह ही लोग जाम की झाम में फंस गए। ट्रक का मैकेनिक बुलवाकर ट्रक का मरम्मत कराने के बाद ट्रक को पीछे कर सुबह 9 बजे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें