Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTheft at Kali Mata Temple Jewelry Stolen Despite Proximity to Police Station

काली माता मंदिर से मां की नथिया और मंगलसूत्र चोरी

Chandauli News - बलुआ थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर से चोरों ने मां की सोने की नथिया और दो मंगलसूत्र चुरा लिए। मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। चोरों ने रात में मंदिर का ताला तोड़कर प्रवेश किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 16 Jan 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से बाहर पुल के पास बने पिकेट से पचीस मीटर की दूरी पर काली माता मन्दिर से बुधवार की रात चोरों ने मां की नथिया और दो मंगलसूत्र चोरी कर लिया। बाजार के अनिल चौरसिया सुबह मंदिर में दर्शन करने गए तो आभूषण न होने पर भौंचक रह गए। उन्होंने बलुआ थाने में तहरीर दी है। मौके पर जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल की है। बलुआ बाजार में थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर काली माता का मन्दिर है। वहीं, पास में मन्दिर से पचीस मीटर की दूरी पर बलुआ पुल पर जाने के लिए तिराहे पर पिकेट भी है। बीती रात चोरों ने मन्दिर में घुसकर माता के कमरे का ताला तोड़ दिया। लेकिन नीचे भुनासी होने के कारण दरवाजा खोलने में असफल हो गये तो मन्दिर के छत पर चढ़कर रोशन दान को तोड़कर किसी प्रकार से मंदिर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने मंदिर से मां की सोने की नथिया और दो मंगलसूत्र चुरा लिए। मुकुट भी निकालने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाये। सुबह लोग जब दर्शन पूजन करने गये तो गहने गायब देख सन्न रह गये। बिडंबना है कि थाना और पिकेट के बीच मे मुख्य मार्ग पर मन्दिर से चोरी की घटना को लेकर लोगो ने आक्रोश व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें