अगलगी से तीन बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल जली
चंदौली। जिले के नौगढ़ व नियामताबाद विकास खंड के अलग-अलग गांवों में शार्ट सर्किट से कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो...
चंदौली। जिले के नौगढ़ व नियामताबाद विकास खंड के अलग-अलग गांवों में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अन्यथा आसपास के कई खेत की फसल भी जद में आ सकते थे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिली।
अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के सिवान में मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से बृजेश सिंह के खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। खेत में धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि करीब एक बीघे खेत की गेहूं जल गई। ग्रामीणों ने आर्थिक मुआवजा की मांग की है। उधर, चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेरबांध गांव के सीवान में होलिका दहन की पूर्व संध्या पर अज्ञात कारणों से अशोक यादव व भोला यादव का लगभग दो बीघा खेत में गेहूं की फसल जल गई। सीवान में आग को देख ग्रामीणों का इकट्ठा हो गए। वैकल्पिक संसाधनों से आग पर काबू पाने का ग्रामीण काफी प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।