Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTeachers Meeting Discusses Strengthening Organization and PM Modi s 8th Pay Commission Announcement

शिक्षकों के हित में आठवां वेतन आयोग

Chandauli News - बरहनी विकास खण्ड के अदसड़ जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई और पीएम मोदी द्वारा शिक्षक हित में आठवें वेतन आयोग की घोषणा की सराहना की गई। डॉ जयकुमार सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 18 Jan 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on

धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी विकास खण्ड के जूनियर हाईस्कूल स्कूल अदसड़ में शुक्रवार को शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शिक्षक हित में आठवें वेतन आयोग की घोषणा करने पर सराहना किया गया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ जयकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक हित में सरकार का आठवां वेतन आयोग का गठन करना काफी सराहनीय है। विभिन्न संगठनों के शिक्षकों, कर्मचारियों की मजबूत एकता का परिणाम रहा की सरकार आयोग का गठन किया। कहा शिक्षक हित को सर्वोपरि रखते हुए संगठन पूरी ताकत से लड़ाई लड़ती रहेगी। इसमें डॉ आत्मप्रकाश पांडेय, सूर्यप्रकाश पांडेय, योगेश सिंह, दिनेश सिंह, अवनीश पांडेय, अनिल कुमार, चंद्रशेखर आजाद, सतीश कुमार, विवेक बहादुर सिंह, अर्चना पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, जमुना प्रसाद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें