Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTeacher Kshama Gaur Honored with Shikshak Gaurav Samman for Excellence in Education and Culture

शिक्षा और साहित्य में बेहतर कार्य के लिए शिक्षिका सम्मानित

Chandauli News - पड़ाव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मढ़िया की शिक्षिका क्षमा गौर को शिक्षा, साहित्य और संस्कृति में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक गौरव सम्मान से नवाजा गया। सारनाथ में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक उन्नयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 17 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद । पड़ाव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मढ़िया में कार्यरत शिक्षिका क्षमा गौर को शिक्षा, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए सोमवार को डायट सारनाथ में शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सारनाथ स्थित बेसिक ऐजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया एवं केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे उत्तर प्रदेश के और देश के अन्य राज्यों से 125 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा, केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान सारनाथ के कुलपति प्रो वड़ छुग दौरगेनेगी, डा अनिल कुमार सिंह ने को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता मण्डलीय सहायक निदेशक बेसिक उमेश कुमार शुक्ल ने की। संयोजक डॉ राजेश शर्मा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें