Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीTankers Spill Diesel and Petrol in Chhania Farmer s Crops Destroyed

टैंकर पलटने से सैकड़ों लीटर तेल खेत में बहा, चालक बचा

चहनिया के पपौरा गांव में निर्माणाधीन हाइवे पर एक तेल भरा टैंकर पलट गया। इस घटना में सैकड़ों लीटर डीजल और पेट्रोल बर्बाद हो गया, जिससे किसान की फसल नष्ट हो गई। चालक बाल-बाल बच गया, और पुलिस ने राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 7 Sep 2024 06:11 PM
share Share

चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव में शनिवार की दोपहर तीन बजे निर्माणाधीन हाइवे किनारे तेल भरा टैंकर खेत में पलट गया। इस दौरान सैकड़ों लीटर डीजल और पेट्रोल बर्बाद हो गया। वही किसान का फसल नष्ट हो गया। हालांकि चालक बाल बाल बच गया। पुलिस पोकलैंड की मदद से टैंकर को बाहर निकलवाया। अलीनगर से चालक सन्तोष यादव टैंकर में पेट्रोल और डीजल भरवाकर चौबेपुर पेट्रोल टंकी पर देने के लिए निकला। वह जैसे ही चन्दौली वाया चहनिया मुख्य मार्ग पर स्थित पपौरा-महगांव के ज पास पहुंचा कि अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। इस दौरान चालक कूछकर भाग निकला। वही टैंकर पलटने से डीजल और पेट्रोल मुराहु यादव के खेत में बह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को दूर हटाकर राहत कार्य में जुट गई। घटना के बाद किसान मुआवाजा के लिए हंगामा करने लगा। पुलिस ने पोकलैंड की मदद से टैंकर को खेत से बाहर निकलवाकर अगली कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें