एलबीएस की छात्रा ने लखनऊ में फहराया परचम
Chandauli News - पीडीडीयू नगर की एलबीएस पीजी कॉलेज की बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा स्वाती ने लखनऊ राजभवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इससे पहले, उसने पूर्वी...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर स्थित एलबीएस पीजी कॉलेज की बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा स्वाती ने लखनऊ राजभवन में बीते शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वाती ने 4 मार्च को पूर्वी क्षेत्र के छह विश्वविद्यालयों की भाषण प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी, कुल सचिव दीप्ति मिश्र, एलबीएस पीजी कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र, नोडल प्रभारी डॉ. साधना, प्रो संजय, प्रो अरुण, प्रो इशरत, प्रो भावना, रिया श्रीवास्तव, डॉ. मिथिलेश, डॉ. सोनिया, शाकिब, डॉ. यश, डॉ. पुष्पराज, डॉ. विमर्श आदि ने छात्रा को बधाई दी। प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि विजेता छात्रा को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्य प्रो उदयन ने कहा कि स्वाती की कड़ी मेहनत के परिणाम के लिए बधाई। आपके सभी भावी प्रयासों सफलता प्राप्त करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।