मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर रही चौकसी

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपित इमैनुएल मैक्रो के आगमन को देखते हुए मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ गई है। रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाशी के अलावा वाराणसी आने...

मुगलसराय। निज संवाददाता Sun, 11 March 2018 09:39 PM
share Share

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपित इमैनुएल मैक्रो के आगमन को देखते हुए मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ गई है। रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाशी के अलावा वाराणसी आने जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। 

वाराणसी में सीएम का आगमन हो चुका है।  भारत के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपपति का आज आगमन होगा।  इनकी सुरक्षा को देखते हुए आसपास के जिलों में अलर्ट कर दिया गया। वाराणसी से सटे चंदौली जिले के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर रविवार को विशेष चौकसी बरती गई। बिहार व पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। खासकर वाराणसी आने जाने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

जीआरपी के एसएसआई राजेश कुमार व एसआई उमाशंकर यादव के नेतृत्व में जवानों ने संदिग्ध यात्रियों के सामानों की चेकिंग व पूछताछ की। स्टेशन के कूड़ादान, लगेज, स्टाल, यात्री हाल, ट्रेनों में सवार यात्रियों के सामान चेक किया गया। जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि नरेन्द्र मोदी और इमैनुएल  मैक्रो के वाराणसी आगमन को देखते हुए चौकसी बरती जा रही है। यह अभियान सोमवार तक जारी रहेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें