Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीStudents of many colleges mobilized for action on CO

सीओ पर कार्रवाई के लिए कई कॉलेजों के छात्र लामबंद

सीओ व कोतवाली पुलिस के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का बुधवार को सातवें दिन भी सकलडीहा पीजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 25 Feb 2021 03:20 AM
share Share

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद

सीओ व कोतवाली पुलिस के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का बुधवार को सातवें दिन भी सकलडीहा पीजी कॉलेज में धरना जारी रहा। उधर, आंदोलन का बुधवार को अन्य कॉलेज के छात्रों ने भी समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

सकलडीहा पीजी कॉलेज में 18 फरवरी से एबीवीपी कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। कॉलेज प्रशासन ने आंदोलित छात्रों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। उनके समर्थन में बुधवार को बरठी, चतुर्भुजपुर, भोजापुर, नागेपुर डेढ़ावल आदि विभिन्न विद्यालय की छात्रा-छात्राओं ने समर्थन किया। वहीं खर्रा महरखा के खिलाड़ियों ने सड़क पर उतरकर समर्थन में नारेबाजी की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि धरनारत छात्रों के खिलाफ सीओ व कोतवाली पुलिस बलपूर्वक दुर्व्यवहार की है। उनके खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में जिला संयोजक विनय पांडेय, संगठन मंत्री विद्या सागर, राहुल सिंह, कुंदन सिंह, अवनीश पांडेय, शैलेष मिश्रा, रिंकू तिवारी, मोनू पांडेय, अमित तिवारी, सुभाषचंद यादव, विवेक, राहुल विश्वकर्मा, रितेश तिवारी, अवधेश तिवारी, अजीत, दिलीप पांडेय, सत्यप्रकाश गुप्त, अश्वनी त्रिपाठी, अंकुर, डा. मनोज गिरी, शैलेंद्र पांडेय, अखिलेश, विकास राय, रोहित तिवारी, शिवा मिश्रा, बृजेश पाठक, शिवम दूबे, सत्यम दूबे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें