Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsStudent Accuses Teacher of Misconduct at Sakaldiha PG College Amidst Exam Tensions

शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दुर्भाग्यपूर्ण

Chandauli News - सकलडीहा पीजी कॉलेज में एक छात्रा ने शिक्षक पर दुव्यर्वहार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा की सुचिता को लेकर सख्ती बरती है। छात्रों ने न्यायिक जांच की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दुर्भाग्यपूर्ण

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कॉलेज में एक छात्रा की ओर से महाविद्यालय के एक शिक्षक पर दुव्यर्वहार का आरोप लगाते हुए सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गुरुवार को प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में कहा कि बीएड की परीक्षा चल रही है। सुचितपूर्ण परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन कटिवद्ध है। परीक्षा में कड़ाई करने पर शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कराना दुर्भाग्यपूर्ण है। कॉलेज प्रशासन उच्चाधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग किया है। परीक्षा के दौरान हंगामा मचाने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग दोहराया। वही कॉलेज के छात्रों ने एसडीएम से मिलकर न्यायिक जांच की मांग किया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से सकलडीहा पीजी कॉलेज को जनपद के कुल आठ महाविद्यालयों का नोडल परीक्षा केंद्र और संकलन केन्द्र बनाया है। बीते कई दिनों से महाविद्यालय में बीएड की परीक्षा संचालित हो रही है। परीक्षा की सुचिता को लेकर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है। महाविद्यालय की आंतरिक उड़ाका दल ने दो दर्जन से अधिक लोगों को रिस्टीकेट किया है। बीते दिनों सहायक केंद्राध्यक्ष अनुशासन समिति के समन्वयक एवं आंतरिक उड़ाका दल के रूटीन चेकिंग के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा झड़प हुई। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से कुछ छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। कॉलेज प्रशासन ने आरोप लगाया कि इसी दुर्भावना से ग्रस्त होकर कॉलेज के एक शिक्षक के खिलाफ छात्रों ने एफआईआर दर्ज कराया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वही छात्रों ने शिक्षक की ओर से छात्रा के साथ किये गये दुर्व्यवहार का मजिस्ट्रेटी जांच के लिये एसडीएम को पत्रक सौपा। इस बाबत प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि अनुशासन हीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। परीक्षा की सुचिता से कोई समझौता नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें