भाषण प्रतियोगिता में उत्कर्ष को मिला पहला स्थान
धानापुर के शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. ध्रुव भूषण सिंह ने की। प्रतियोगिता में 10 छात्रों ने भाग लिया,...
धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर चंदौली के कमाता प्रसाद विद्यार्थी सांस्कृतिक क्लब के द्वारा संविधान दिवस विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) ध्रुव भूषण सिंह जी ने किया। राजनीतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा ने संविधान के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में कुल दस छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे बीए पंचम सेमेस्टर के उत्कर्ष सिंह को प्रथम स्थान, बीए पंचम सेमेस्टर के सत्यप्रकाश कुमार को द्वितीय स्थान तथा एमए तृतीय सेमेस्टर की अर्चना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो ० ध्रुव भूषण सिंह जी ने छात्रों को संवैधानिक मूल्यों और मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया साथ ही उसे अपने जीवन में अमल करने को कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सत्यप्रकाश, डॉ प्रदीप यादव, डॉ पूनम निर्मल, डॉ किरन यादव, डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे। संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार ने किया तथा धन्यवाद सांस्कृतिक क्लब के संयोजक डॉ लल्लन भारती ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।