सोशल आडिट में खामी मिलने पर मांगा जवाब
Chandauli News - जिला विकास अधिकारी डॉ सपना अवस्थी ने अतायस्तगंज गांव में सोशल ऑडिट में अनियमितता के मामले में ग्राम विकास अधिकारी और सोशल ऑडिट टीम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। टीम ने कुछ लोगों को बुलाकर औपचारिकता...
इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिला विकास अधिकारी डॉ सपना अवस्थी ने अतायस्तगंज गांव में सोशल ऑडिट की खानापूर्ति किए जाने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी सहित सोशल आडिट टीम को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। डीडीओ के इस कार्रवाई के बाद सोशल आडिट टीम में हड़कंप मचा हुआ है। शहाबगंज ब्लॉक के अतायस्तगंज, बरहुआ, बनरसिया, बनभीषमपुर ग्राम पंचायत में बीते 9 दिसंबर को सोशल ऑडिट होनी थी। आडिट के दौरान इन ग्राम सभाओं की खुली बैठक न करके टीम के सदस्य कुछ लोगों को बुलाकर सोशल ऑडिट की औपचारिकता पूरी कर दी। बनरसिया तथा वनभीषमपुर गांव में पंचायत भवन के ताले तक नहीं खुले और सोशल ऑडिट पूरी कर ली गई। इसकी जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है। इस मामले में जिला विकास अधिकारी डॉ सपना अवस्थी ने ग्राम पंचायत अधिकारी सहित सोशल ऑडिट टीम को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर साक्ष्य सहित आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिसकी प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश के सोशल ऑडिट निदेशक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।