Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीShreemad Bhagwat Katha Kalash Yatra Celebrated in Hasanpur Village

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मिलता है पुण्य

हसनपुर गांव में श्री कृष्णा इंटर कालेज के पास राधाकृष्ण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा का आयोजन हुआ। कथावाचक श्री हित रविकृष्ण शरण ने बताया कि कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पाप समाप्त होते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 19 Oct 2024 04:58 PM
share Share

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित श्री कृष्णा इंटर कालेज परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा निकाली गयी। पहले दिन भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए में वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री हित रविकृष्ण शरण ने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से मानव के जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है और पुण्य की प्राप्ति होती है।

इससे पहले सैकड़ो ग्रामीण बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गये। वहां से जल लेकर कथा स्थल तक पहुंचे। कथावाचक ने कहा कि पराकाष्ठा भगवान की भक्ति प्राप्त होती है। इसलिए साधक को कर्म, धर्म भक्त्ति में परिपूर्ण होना चाहिए।जब पुत्र कुपुत्र हो जाता है और माता पिता का तिरस्कार करता है तब वह अपने पूर्व में किये गये कर्मों व गलत संस्कार से ग्रसित मानसिकता से परिपूर्ण होता है। वहीं अच्छे संस्कार अच्छे कर्म कर्म से प्राप्त होता है। जो मानव भक्त्ति भाव से भगवान को जपता है वह मानव अमरत्व एवं सुख वैभव को प्राप्त करता है। इस दौरान आयोजक कैलाश यादव, हंसराज यादव, लज्जा शंकर यादव, भगवान सिंह, जयप्रकाश मिश्र, देवनाथ यादव, रामकिशोर यादव, शारदा मिश्र, रामाश्रय यादव, सतीश यादव, साहब यादव, प्रहलाद यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें