एटीएम में शार्ट सर्किट से लगी आग, हड़कंप
मुगलसराय के नई बस्ती में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं उठता देख मकान मालिक ने बैंक प्रबंधक और पुलिस को सूचित किया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर...
पीडीडीयू नगर, संवाददाता । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से एटीएम का तार जलने लगा और कमरे में धुआं भर गया। धुआं उठता देख मकान मालिक ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को देने के साथ ही पुलिस और बिजली विभाग के जानकारी देकर आपूर्ति बंद कराई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया। हालांकि कोई क्षति नहीं हुई। बैंक के मुख्य प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर शाखा का मुआयना किया मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। पास में बैंक का ही एटीएम भी है। इसके अलावा मकान के ऊपर में कई दुकानें है। शुक्रवार को शाम लगभग सात बजे बैंक के एटीएम से चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते एटीएम में धुंआ भरा गया। एटीएम में चिंगारी निकलता देख वहां हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते भी भवन स्वामी ने इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दी। सूचना पर मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर आए शाखा के मुख्य प्रबंधक ने बैंक के खोलकर पूरे परिसर का फायरकर्मियों संग निरीक्षण किया। हालांकि बैंक परिसर में सबकुछ सुरक्षित मिला। बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक रंजन कुमार रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से एटीएम से आग लगा होना प्रतीत हो रहा है। एटीएम के अलावा कोई क्षति नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।