Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsShopkeepers Protest Against Demolition in PDDU Nagar

दुकानदारों की दूसरे दिन भी धरना जारी

Chandauli News - पीडीडीयू नगर के चकिया त्रिमुहानी पर दुकानदारों का अतिक्रमण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी है। दुकानदारों ने 15 फीट जगह की मांग की है, क्योंकि वर्षों से स्थापित दुकानों के हटने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 27 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदारों की दूसरे दिन भी धरना जारी

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शहर के चकिया त्रिमुहानी पर अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। दुकानदार वर्षों से स्थापित दुकानों को हटाने का विरोध कर रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने पर अड़ा है।

पड़ाव से गोधना मोड़ सिक्सलेन और फोरलेन निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस दौरान बीते शनिवार को जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारियों से दुकानदारों से झड़प भी हुई।इससे एक दुकानदार की तबीयत बिगड़ी गई थी। इसी क्रम में रविवार को भी दुकानदारों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा

धरनारत दुकानदार 15 फीट जगह की मांग कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि वह 50 वर्षों से व्यवसाय कर रहे हैं। दुकानें हटने से उनकी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

चेताया मांग पूरी न होने पर आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। धरना में अनिल गुप्ता बाबा, सुनील प्रजापति, आकाश, राजन प्रजापति, सुनील प्रजापति, सुनील गुप्ता, सोनू गुप्ता आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें