जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र का आईएएस परीक्षा में चयन
Chandauli News - फोटो 17: आईएएस में चयनित छात्र शिवम कुमार। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र का आईएएस परीक्षा में चयनजवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र का आईएएस प

चंदौली। जिले के चहनियां विकास खंड के बैराठ में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र शिवम कुमार का आईएएस परीक्षा में चयन हो गया है। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में वह 763वीं रैंक हासिल किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से जिले के साथ ही विद्यालय और परिवार का नाम रौशन किया है। इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों खुशी व्याप्त है। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय मिश्र ने बताया कि शिवम कुमार ने वर्ष 2011 में जवाहर नवोदय विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। दसवीं कक्षा में सीबीएससी की ओर से सर्टिफिकेट आफ मेरिल प्रदान किया गया था। इसके बाद चयन दक्षना फाउंडेशन के लिए हुआ जो कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के मेधावी छात्रों को आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है। इसमें चयन अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि वहां देशभर से हजारों नवोदय के छात्र-छात्राओं में केवल चुनिंदा मेधावी विद्यार्थियों का ही चयन होता है। इसके तहत शिवम जवाहर नवोदय विद्यालय कोट्टायम, केरल जाकर कक्षा 11वीं और 12वीं में जेईई के लिए तैयारी की। वहीं 12वीं के बाद दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। शिवम की यूपीएससी में सफलता उन सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं। कहा कि यह ऐतिहासिक सफलता विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। वह छात्र जीवन से ही अपनी मेहनत, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता से सभी को प्रभावित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।