हैंडपंप खराब होने से होरिला गांव में पेयजल संकट गहराया
नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद नौगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमर साधोपुर के होरिला गांव में
नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद नौगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमर साधोपुर के होरिला गांव में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। कारण कि वहां लगा हैंडपंप खराब हो गया है। जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। तकरीबन ढाई सौ की आबादी वाले इस गांव में वहां की महिलाएं और पुरुष सुबह शाम और दोपहर में प्राथमिक स्कूल में लगे हैंडपंप से पानी लेकर घर का काम चला रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश है।
विकास खण्ड नौगढ़ के राजस्व गांव होरिला के निवासियों को पानी के संकट के साथ ही रास्ते की भी समस्या है। होरिला गांव की रहने वाली कलावती, मीरा, समदेई, बुधनी, पार्वती, लक्षमीना, मुन्नी, रेखा, सुशीला ईत्यादि ने बताया कि गांव में पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए 02 सरकारी हैण्ड पम्प लगाया गया है। दोनों सरकारी हैण्ड पम्प काफी दिनों से खराब पड़ा है। आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हुई। जिससे पेयजल के लिए पानी की काफी समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंपों की मरम्मत न होने से कर्मनाशा नदी के तलहटी का पानी लाकर उपयोग करना पड़ता है। प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे हैण्ड पम्प से आयरन युक्त पानी को मजबूरन पीना पड़ता है। जिससे अधिकांश लोग पेट व अन्य शारीरिक बीमारियों से पीड़ित हैं। अस्पताल दूर होने से बीमारियों में घरेलू दवा उपचार किया जाता है। बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी मिली है। इसकी मरम्मत कराए जाने का निर्देश सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिया गया है।
नौगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमर साधोपुर के होरिला गांव में रास्ता भी नहीं है। जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। राजस्व गांव होरिला जंगलों के बीच में बसा हुआ है। ऐसे में पगडंडियों के रास्ते ग्रामीण बाजार या अन्य कार्य से आते जाते हैं। पगडंडियों के सहारे करीब दो किलोमीटर चलकर मंगरही गहिला मार्ग पर पहुंच कर के लगभग 12 किलोमीटर दूर तहसील ब्लाक मुख्यालय व मुख्य बाजार नौगढ़ जाना पड़ता है। जहां पर विभागीय कार्य दवा उपचार व ख़ान पान के सामानों की खरीददारी ईत्यादि जरूरत के अनुरूप कार्यों को निपटा कर घर वापस लौटने में घने जंगलों के बीच पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।