मॉकड्रिल की सूचना पर जुटी थी काफी भीड़
Chandauli News - माकड्रिल के दौरान थम गया था पीडीडीयू जंक्शन परिसर माकड्रिल के दौरान थम गया था पीडीडीयू जंक्शन परिसरमाकड्रिल के दौरान थम गया था पीडीडीयू जंक्शन परिसरमा

पीडीडीयू नगर। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और भारत की ओर से आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले बाद बुधवार को पीडीडीयू जंक्शन परिसर, पुलिस लाइन चंदौली और अलीनगर के सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम के परिसर में सुरक्षा व्यवस्था परखने आरै जागरूक करने के लिए माकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान इसकी सूचना पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ रही। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी होने के बाद बुधवार को इसका आयोजन तीनों जगह सफल तरीके से किया गया। सफल आयोजन के बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। वहीं इसे देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी।
इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। माकड्रिल के दौरान पूरा सर्कुलेटिंग एरिया खचाखच भर गया था। बम धमाके के बाद सुरक्षा इंतजाम आदि को लोगों ने देखा कि कैसे आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयारी की जाती है। वहीं सुरक्षा अभ्यास के दौरान पीडीडीयू जंक्शन का सर्कुलेटिंग एरिया में जैसे आवागमन थम गया था। बाहर से आये यात्री अचानक इतनी भीड़ और पुलिसकर्मी देखकर भौंचक हो गए। जब पता चला कि यह माकड्रिल हो रहा है तब जाकर लोगों की जिज्ञासा शांत हुई। टीवी और मोबाइल पर दिनभर चिपके रहे लोग पीडीडीयू नगर। भारतीय सेना की ओर से पाक के आतंकी ठिकानों पर हमले की खबर जैसे ही बुधवार की सुबह लोगों को मिली। जिले और नगर के लोग एक दूसरे से जानकारी लेने में जुट गए। वहीं दिनभर घरों में टीवी और अपने मोबाइल पर इसकी खबरों को देखते और सुनते रहे। सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना भी की। विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी को लोगों ने सोशल मीडिया पर सलाम किया। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा भी की बेटी हो तो सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसी। वहीं सोशल मीडिया पर भारत पाक की गतिविधियों को जानने के लिए लोग दिनभर चिपके रहे। डीएम और एसपी ने विभागों से तैयारियों का लिया जायजा चंदौली। पाक से युद्ध की स्थिति में निबटने के लिए बुधवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने कानून व्यवस्था के साथ ही अन्य बिंदुओं पर एसपी के साथ मंथन किया। वहीं एसपी ने एडिशनल एसपी के अलावा जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों, एलआईयू से अपने अपने इलाके में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।