स्काउट गाइड से सेवा और अनुशासन की मिलती है सीख
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़े लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में 25 नवंबर तक चलने वाला स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। संस्थापक धनंजय सिंह ने बताया कि स्काउट गाइड से सेवाभाव और...
चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं का स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है। 25 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस मौके पर संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड से जीवन में सेवाभाव और अनुशासन की सीख मिलीती है। इससे पहले स्काउट गाइड प्रशिक्षक सैयद अली अंसारी और उनकी टीम के निर्देशन में प्रशिक्षण शुरु किया गया। डॉक्टर विनय सिंह ने स्काउट गाइड का ध्वजारोहण किया। स्काउट गाइड के प्रशक्षिकों ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण की विभिन्न विधाओं में स्काउट गाइड की विशेषताओं की जानकारी दी। प्रबंधक धनंजय सिंह ने बताया की स्काउट गाइड से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हमेशा समाज और प्रशासन की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए तत्पर होते हैं। स्काउट गाइड विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करता है। इस मौके पर डॉ सर्वेश शर्मा, सत्य प्रकाश सोनकर, संजय सिंह, सिद्धार्थ शंकर ओझा, रितेश पांडेय, विवेक सिंह, गाइड प्रशिक्षिका पूजा यादव तथा रेखा यादव आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।