नरौली प्राथमिक स्कूल में पठन पाठन व्यवस्था बेपटरी
नरौली प्राथमिक स्कूल में पठन पाठन व्यवस्था बेपटरी नरौली प्राथमिक स्कूल में पठन पाठन व्यवस्था बेपटरी नरौली प्राथमिक स्कूल में पठन पाठन व्यवस्था बेपटरी
धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद।
शासन के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है, लेकिन विभागीय शिक्षक इसको लेकर गंभीर नहीं है। इसका नजारा सोमवार को नरौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर देखने को मिला। जहां साढ़े 10 बजे तक स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका रहा और बच्चे बाहर भटकते रहे। वही हेडमास्टर, शिक्षक और रसोईयां तक नदारत रहे। इस दौरान ग्रामीणों में रोष दिखा।
धानापुर विकास खंड के नरौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय इन दिनों विभागीय दुर्व्यवस्था का शिकार बनकर रह गया है। इस विद्यालय में 69 बालक और 81 बालिकाओं सहित कुल 150 छात्र छात्राएं पंजीकृत है। इस दौरान 10 शिक्षक एवं कर्मचारी नियुक्त किये गए हैं। जिनमें एक प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, तीन सहायक शिक्षक जयप्रकाश, सिद्धार्थ कुमार, मोहम्मद खालिद, दो शिक्षा मित्र उर्मिला दूबे, ज्ञानवती देवी, तथा 4 रसोइयां जुम्मा बेगम, हसबुल निशा, गीता देवी, सावित्री देवी के नाम शामिल है, लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि ज्यादातर शिक्षक और कर्मचारी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते है। ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय पर नियुक्त शिक्षक मनामानी तरीके से आते जाते है। इस क्रम में सोमवार की सुबह स्कूल टाइम 9 बजे होने के बाद भी मेन गेट पर ताला लटका रहा। जिसके चलते बच्चे स्कूल के बाहर भटकते रहे। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। जिससे स्कूल की हालत दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। राजवीर, सूबेदार साहनी, अमित कुमार भाष्कर, मनीष कुमार भाष्कर, संजय निशाद, कमलेश आदि ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए यहां व्याप्त दुर्व्यवस्था को अविलंब दूर करने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।