Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीSarees distributed before voting aerial firing in protest

मतदान से पहले बांटी साड़ी, विरोध में हवाई फायरिंग

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद धरहरा गांव में मतदान के एक दिन पूर्व रविवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 26 April 2021 11:31 PM
share Share

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद

धरहरा गांव में मतदान के एक दिन पूर्व रविवार की देर रात एक प्रधान पद के प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा घर-घर साड़ी व रुपये बांटे जाने का मामल सामने आया। दूसरे प्रत्याशी व समर्थकों ने जब विरोध किया, तो मामला गरमा गया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में आरोपित पक्ष ने असलहा लहराते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग की। इससे भगदड़ मच गयी। दूसरे दिन सोमवार की सुबह दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

धरहरा गांव में रविवार की रात लगभग एक बजे प्रधान पद के समर्थकों द्वारा राजभर बस्ती में साड़ी व पैसा बांटा जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर तत्काल दूसरे पक्ष के भाजपा नेता अमित सिंह व समर्थकों ने पहुंचकर विरोध जताया। डीएम व एसपी को फोन कर सूचना दी। आलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर डेढ़ावल चौकी पुलिस पहुंची। आरोप है कि पुलिस टीम के सामने ही आरोपित पक्ष के कई लोग बाइक से आए और असलहे से हवाई फायरिंग करने लगे। मामले की जानकारी होने पर कोतवाली से फोर्स पहुंचने पर आरोपित अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने चार बाइक जब्त कर ली। दूसरे दिन सोमवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा व एएसपी दयाराम ने पहुंचकर शांत कराया। कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय पांडेय, शैलेंद्र पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, संजीव पांडेय, अरविंद पांडेय, विजयी पांडेय, योगेश पांडेय व निखिल पांडेय उर्फ मोनू के खिलाफ नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें