VIDEO: बाल बांधने वाले रबर से निकलता है आरक्षण टिकट!
रेलवे के सबसे ज्यादा कमाऊ विभाग आरक्षण कार्यालय में आरक्षित टिकट केश बांधने वाले रबर के सहारे निकाला जाता है। जी हां, सुनने में भले ही अजीब हो, लेकिन ऐसा ही नजारा मुगलसराय रेलवे स्टेशन के आरक्षण...
रेलवे के सबसे ज्यादा कमाऊ विभाग आरक्षण कार्यालय में आरक्षित टिकट केश बांधने वाले रबर के सहारे निकाला जाता है। जी हां, सुनने में भले ही अजीब हो, लेकिन ऐसा ही नजारा मुगलसराय रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय में आसानी से देखा जा सकता है। वास्तव में प्रिंटर मशीन खराब होने से विभागीय कर्मचारी रबर लगाकर आरक्षित टिकट निकालते हैं। कुल चार में से तीन मशीनों पर रबर लगा है। अफसोस रेल प्रशासन की ओर से मरम्मत तक नहीं कराया जा रहा है।
मुगलसराय रेल मंडल देश के ए क्लास श्रेणी के स्टेशनों में शुमार है। हजारों की संख्या में यात्रियों के आने जाने का क्रम बना रहता है। लेकिन विभागीय लारपरवाही से कई विभाग जुगाड़ के सहारे चल रहे हैं। इसकी बानगी लाखों रुपये प्रतिमाह आय देने वाले आरक्षण कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है। आरक्षण कार्यालय में चार काउंटर पर आरक्षित टिकट की बिक्री होती है। इसके अलावा एक काउंटर करंट आरक्षित टिकट के लिए निर्धारित है। आरक्षण कार्यालय में प्रिंटर मशीन काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गए है। शिकायत के बाद भी प्रिंटर मशीन नहीं बनाए जाने पर विभागीय कर्मचारी जुगाड़ से काम चला रहे हैं। कर्मचारी प्रिंटर मशीन में केश बांधने वाले रबर लगाकर आरक्षित टिकट निकालते है। कई बार रबर टूट जाने पर काउंटर पर यात्रियों को इंतजार भी करना पड़ता है।
आरक्षण कार्यालय के प्रिंटर मशीनों के खराब होने की शिकायत मिली है। जल्द ही प्रिंटर मशीन के खराबी को दूर करा दिया जाएगा। ... दयानंद, सीनियर डीसीएम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।