आरएसएस ने नगर में निकाली साहसिक यात्रा
सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद सैयदराजा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिव नगर की ओर से बुधवार को
सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद सैयदराजा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिव नगर की ओर से बुधवार को साहसिक यात्रा निकाली गई। साहसिक यात्रा का एकत्रीकरण नगर के ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में किया गया। साहसिक यात्रा शिव नगर से दुधारी छलका, छतेम, बाकरपुर महारानी होते हुए कसवड़ विद्यालय तक लगभग 10 किमी की यात्रा तय किया। चंदौली जिला प्रचारक आशुतोष जी ने यात्रा को रवाना किया।
आशुतोष जी ने कहा इस यात्रा का उद्देश्य ऐतिहासिक, पौराणिक और दर्शनी स्थलों का दर्शन करना है। जिससे हम अपनी चिर पुरातन संस्कृति का दर्शन कर गौरवान्वित हो एवं समाज निर्माण में योगदान दें। यात्रा में 51 स्वयंसेवक, स्वयं सेविकओं ने भाग लिया। नगर कार्यवाह रणविजय ने बताया कि स्वयंसेवकों ने सूर्य नारायण मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर का दर्शन किया और मंदिर परिसर में साफ सफाई की। वही सेवा भारती शिवानगर की ओर जलपान की व्यवस्था की गयी थी। नगर संघचालक रविंद्र जी ने बताया कि आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। बताया सभी स्वयंसेवक घर से टिफिन लेकर पहुंचे थे। सभी लोग एक दूसरे का भोजन आपस में बांटकर खाये। इस दौरान जवाहर पांडेय, पन्ना लाल, चन्द्रभान, अमित, हेमंत, प्रमोद, अश्विनी, मोहन, संजय, शशांक,महावीर, पंकज, अरविंद, विनय कुमार, आदर्श, राम अशीष, अविनाश, राजकुमार, हर्ष, विकास, प्यारेलाल, विरेंद्र आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।