स्टेशन से दो नाबालिगों को पकड़कर परिजनों को सौंपा
पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ ने दो नाबालिगों को पकड़ा, जो बिना बताये बिहार शरीफ से निकले थे। दोनों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया। विधिक कार्रवाई के बाद, परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि...
पीडीडीयू नगर, संवाददाता पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन और चार से गुरुवार की देर शाम दो नाबालिगों को आरपीएफ ने पकड़ा। दोनों बिहार के बिहार शरीफ जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दोंनों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया उसके बाद विधिक कार्रवाई पूरी कर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि वह अपने सहयोगियों उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना साथ सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र नादर एवं रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन डीडीयू के साथ स्टेशन पर तस्करी, महिला एव बच्चों की सुरक्षा के लिए गश्त चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 3/4 के हावड़ा छोर पर गुरुवार की रात लगभग 8:20 बजे दो किशोर बैठे मिले। इसमें एक लड़का और लड़की है। दोनों ने पूछताछ करने पर बताया कि बिहार के वे बिहार शरीफ जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बिना बताए दोनों घर से अकेले निकले आये हैं। चाइल्ड लाइन की काउंसलिंग के बाद दोनों नाबालिगों के बारे में स्थानीय बिहार शरीफ जिले के थाना मानपुर के थानाध्यक्ष से संपर्क किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त लड़की के पिता द्वारा मानपुर थाना में किशोर पर भगा ले जाने बाबत एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनकी खोजबीन मानपुर पुलिस कर रही है। सूचना पाकर मानपुर पुलिस व दोनों नाबालिगों के परिजन शुक्रवार को पीडीडीयू जंकशन पहुंचे। बरामद दोनों नाबालिगों को चाइल्ड लाइन डीडीयू की ओर से सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कराया गया। उसके बाद दोनों नाबालिगों को परिजन को सुपुर्द किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।