आरपीएफ कमानडेंट ने जवानों को किया जागरूक
पीडीडीयू नगर। निज संवाददाता
पीडीडीयू नगर। निज संवाददातावरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने बुधवार को पीडीडीयू रेल मंडल के आधा दर्जन स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान आरपीएफ मेंस, कार्यालय आदि जगहों पर समुचित सफाई रखने का निर्देश दिया। ड्यूटी के दौरान कोरोना संदिग्ध मरीजों से निर्धारित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। इसके अलावा शरीर की सफाई खासकर हाथ धोने की प्रक्रिया का रिहर्सल कराया। रेलवे सुरक्षा बल महानिदेशक अरूण कुमार के निर्देश पर बुधवार को आरपीएफ जवानों को जागरुक किया गया। कमानडेंट आशीष मिश्रा ने पीडीडीयू रेल मंडल के गया, रफीगंज, नबीनगर, सासाराम, डेहरी आनसोन स्टेशनों पर जवानों को जागरूक किया। कमानडेंट ने जवानों को ड्यूटी के दौरान कोराना की सूचना पर निर्धारित दूरी बनाए रखने के अलावा मेस व कार्यालय की समुचित सफाई रखने की सलाह दी। अभियान में पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर, डाउन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक समी अख्तर खान, अप पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ने भी जवानों को कोरोना को लेकर जवानों को सचेत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।