Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRising Theft Incidents in Balua Temples and Shops Targeted

मंदिर और दुकान से हजारों की चोरी

Chandauli News - बलुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। छपरा तुर्कहा गांव में चोरों ने मंदिर और दुकान को निशाना बनाया, जिसमें घण्टा और 6 हजार नकद सहित किराना का सामान चुराया गया। लोगों में आक्रोश है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 18 Jan 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। मारूफपुर चौकी अंतर्गत छपरा तुर्कहा गांव में गुरुवार की देर रात में चोरों ने मन्दिर और दुकान को निशाना बनाया। मन्दिर से चोरों ने घण्टा और दुकान से किराना का सामान सहित 6 हजार नकद ले गये। अभी बुधवार की रात चोरों ने काली मंदिर से मां की सोने की नथिया और मंगलसूत्र चुरा लिए थे। चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश है। छपरा तुर्कहा गांव में हनुमान जी के मन्दिर के गेट का ताला तोड़कर दस किलो घण्टा, दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग पांच हजार रुपये नकद चुरा ले गये। मन्दिर से दो सौ मीटर की दूरी पर आलमगीर आलम के गुमटी की दुकान से सरसो तेल, चीनी, गुड़, गेंहू, चना, आलू, सरसो आदि सामान और 6 हजार नकद चुरा ले गये। सुबह जब लोग मन्दिर गये तो घण्टा गायब, दानपेटी टूटा देखा। वहीं दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने गया तो सब सामान गायब था। दुकान का सामान बाहर बिखरा था। गांव के नागेश यादव ने मारूफपुर चौकी इंचार्ज तरुण पाण्डेय को सूचना दिया। मौके पर चौकी प्रभारी ने जांच पड़ताल की। लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें