Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीRising Burglary Cases in Bahadurpur and Tanda Kala Police Investigation Ongoing

बंद मकान के कमरे का ताला तोड़कर 80 हजार की चोरी

जलीलपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत बहादुरपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर में घुसकर 80 हजार रुपये चुरा लिए। हबीबुरहमान, जो बंगलुरु में काम करता है, दीपावली के बाद घर आया था। बलुआ थाना क्षेत्र में पिछले एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 8 Nov 2024 06:28 PM
share Share

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद । जलीलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बहादुरपुर गांव में एक लॉन के पीछे नई बस्ती में गुरुवार की देर रात्रि हौसला बुलंद चोरों ने बन्द घर को निशाना बनाया। चहारदीवारी के रास्ते घर मे घुसकर दो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 80 हजार रुपया चोरी करके भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर अपने अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी। वाराणसी जैतपुरा निवासी हबीबुरहमान दस साल पहले बहादुरपुर गांव में एक लॉन के पीछे नई बस्ती में मकान बनवाकर पत्नी मदीना बीबी व दो बच्चो संग रहते है। वह बंगलुरु में स्टार्टर बॉक्स बनाने की कंपनी में काम करता है। अपने साली की शादी में सारिक होने व मकान का प्लास्टर कराने के लिए दीवाली बाद दो नवंबर को घर आया था। गुरुवार को अपने पत्नी मदीना बीबी व दो बच्चो को ससुराल छोड़ने के लिए बनारस राजापुरा मोहल्ला गया था। देर रात्रि चोरों ने चहारदीवारी के रास्ते घर में घुसकर दो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 80 हजार रुपए चोरी करके लेकर भाग गए। शुक्रवार की सुबह हबीबुरहमान अपने घर आया। घर के अंदर चारो अलमारी टूटी हुई थी और सारा सामान जमीन पर बिखरा हुआ देखकर सन्न रह गया। आसपास पड़ोसियों से पूछताछ कर जलीलपुर पुलिस को सूचित किया। चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने चोरी की घटना की जांच कर रही है।

चोरी की घटनाओं का नहीं हुआ खुलासा

टांडा कला। बलुआ थाना क्षेत्र में एक माह के अन्दर लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है। पिछले महीने रामगढ़ में एक ही रात चोरों ने तीन दुकानों और एक विद्यालय का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए थे। लेकिन किसी भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है और उसके हाथ खाली है। जबकि सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए उसकी तस्वीर में पुलिस खंगला चुकी है। चहनियां बाजार स्थित बागेश्वर मजूमदार के घर 26 अक्तूबर को दिन मे चोरों ने लगभग पंद्रह लाख के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चार अक्तूबर को तारगांव चकिया में स्थित बगलामुखी मन्दिर में घंटे व अन्य सामान चौरी हो गया। 13 व 14 अक्तूबर को सढ़ान गांव में लगभग 50 हजार कीमत की बकरियों की चोरी हुई। बढ़ती चोरी और घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें