सफाईकर्मी ने दिया लेखपाल और आपरेटर को धमकी
नौगढ़ तहसील में नियुक्त लेखपाल और कंप्यूटर आपरेटर को सफाईकर्मी ने जान से मारने की धमकी दी। राजस्व कर्मियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की। सफाईकर्मी 2016 से तहसील से जुड़ा है और आए...
पीडीडीयू नगर, संवाददाता । नौगढ़ तहसील में नियुक्त लेखपाल और कंप्यूटर आपरेटर को जान से मारने की धमकी मिलने पर आक्रोशित राजस्व कर्मियों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाय कि 2016 से तहसील में सम्बद्ध सफाईकर्मी आए दिन शराब के नशे में राजस्वकर्मियों को धमकी देता है। उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया आरोपों की जांच कराकर दोषी सफाईकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल संघ अध्यक्ष विक्रम पासवान और मंत्री संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया पंचायती राज विभाग में नियुक्त सफाई कर्मी 2016 से ही तहसील नौगढ़ में उपजिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध है। दो दिनों पूर्व रविवार को भू लेख कंप्यूटर कक्ष में पहुंचकर कंप्यूटर आपरेटर दीपक कुमार सेठ और 10 लेखपालों को भद्दी भद्दी गालियां देकर गोली मारने की धमकी दिया। वहीं शनिवार को नवनियुक्त 05 लेखपालों का तहसील में आवास का ताला तोड़ कर जल्द ही कमरा खाली करने की चेतावनी दी। आरोप लगाया वह धनउगाही भी करता है। इसमें लेखपाल राजीव सिंह, विपिन, जावेद, मनीष सिंह, आकाशदीप, विशाल, चंदन, अतुल, अजय मिश्रा, नीरज कंप्यूटर आपरेटर दीपक आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।