Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRetired Soldier s Bikes Set Ablaze Over Water Dispute in Chahaniya

दो पक्षों में मारपीट में फूंकी बाइक,मुकदमा दर्ज

Chandauli News - चहनिया के सिवाने गांव में खेत में पानी भरने को लेकर विवाद के दौरान एक पक्ष ने रिटायर्ड फौजी संजय सिंह की दो बाइक जला दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 20 Jan 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on

चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के सिवाने गांव में शनिवार की रात खेत में पानी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट के दौरान एक पक्ष ने रिटायर्ड फौजी की दो बाइक आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर ने प्रधान प्रतिनिधि सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटे है। सकलडीहा थाना क्षेत्र के रानेपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी संजय सिंह शनिवार की सुबह सिवान के खेत में पानी भर रहे थे। आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ आकर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। पीड़ित जब अपने पुत्र को बुलाया तो पुत्र को भी मारने लगे। आक्रोशित प्रधान प्रतिनिधि और समर्थकों ने दोनों बाइक को फूंक दिया। पीड़ित किसी तरह से जान बचाकर भागे। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि निर्दोष है। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल पर जांच पड़ताल और सेवानिवृत्त फौजी के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें