Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीResidents Protest Waterlogging in Subhash Nagar Municipal Authority Responds

सुभाष नगर में जलभराव की समस्या से परेशानी

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता नगर के वार्ड नंबर 21 सुभाषनगर में पिछले कई माह

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 23 Nov 2024 09:48 PM
share Share

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता नगर के वार्ड नंबर 21 सुभाषनगर में पिछले कई माह से जल भराव की समस्या से परेशान लोग परेशान हैँ। इससे आजिज वार्ड के लोग शनिवार को नाराजगी जताई और धरना प्रदर्शन चेतावानी दी। इसकी जानकारी होते ही नगर पालिका प्रशासन ने आनन-फानन में जाम हुए नाले की सफाई कराकर जलभराव की समस्या दूर कराया।

सुभाषनगर मुहल्ले में अफीम कोठी के समीप बनी नाली साफ सफाई के अभाव में गंदगी से पट गई थी। इससे नाली का पानी सड़क पर बहने लगा। इसके चलते 20 से 25 घरों के लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया। मुहल्ले वासियों ने कई बार इसकी शिकायत पालिका प्रशासन से किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे पिछले पांच माह से जल भराव की समस्या से परेशान लोगों का सब्र शनिवार को टूट गया। मुहल्लेवासियों ने समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी। लोगों के साथ सभासद भी आ गए। सभासद आरती यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के लिए नगर के अन्य वार्डों के भी सभासद पहुंच गए। सभासदों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया। पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर और सफाई निरीक्षक ने मौका मुआयना किया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी बुलाकर नाले की सफाई करायी गई। नाला साफ होते ही जलभराव की समस्या का समाधान हो गया। इससे वार्ड वासियों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर श्रवण यादव, राजेश जायसवाल, सुरेंद्र चौहान, अमित खरवार, नितिन गुप्ता, अजीत मौर्या, सियाराम यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें