रतनपुरा से चतुर्भुजपुर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से परेशानी
Chandauli News - जर्जर मार्ग पर राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल, जिम्मेदार अनजान रतनपुरा से चतुर्भुजपुर क्षतिग्रस्त मार्ग वर्षो से जर्जर,आवागमन में परेशानीरतनपुरा से चतुर्भु

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दरियापार-घरचित माइनर के किनारे बनी सड़क जर्जर हो चुकी है। माइनर से रतनपुरा से चतुर्भुजपुर तक जाने वाले इस मार्ग पर गिट्टियां उखड़ गई है। आवागमन के दौरान राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए है। ग्रामीणो का कहना है कि बरसात के दिनों और ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग उठाई है। दरियापुर-घरचित माइनर किनारे बथावर से चतुर्भुजपुर वाया घरचित होते हुए पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क पर दर्जनो गांवो के लोगो सहित बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है।
इसके साथ ही यह सड़क चन्दौली से सैदपुर मार्ग को भी जोड़ता है। जिम्मेदारों की उदासनीता से यह सड़क चन्दौली सैदपुर मार्ग से चतुर्भुजपुर तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गिट्टिया उखड़कर किनारे लग चुकी है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते है। बच्चा सिंह, घनश्याम सिंह, पनारू सिंह, मिंटू सिंह का कहना है कि जब से सड़क बनी है एक बार भी मरम्मत का कार्य नही हुआ है। सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होती है। गढ्ढो में पानी भर जाने से परेशानी होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओ मरीजों और बच्चो को होती है। लोगों ने चेताया कि जल्द सड़क की मरम्मत नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।