पीडीडीयू नगर को जाम से मुक्ति दिलाने की मांग
Chandauli News - चंदौली में, पीडीडीयू नगरवासी एडवोकेट संतोष पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने शहर को जाम से मुक्त करने के लिए सिक्स लेन सड़क और फ्लाई ओवर की मांग की। अगर ये नहीं बने, तो धरना-प्रदर्शन...
चंदौली, संवाददाता। पीडीडीयू नगरवासी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में एडवोकेट संतोष पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए नगर को को जाम से निजात दिलाने के लिए सिक्स लेन सड़क का निर्माण अथवा सुभाष पार्क से लेकर के चकिया तिराहे तक सिक्स लेन फ्लाई ओवर बनाने की मांग किया। चेताया कि इस संबंध में शनिवार से सुभाष पार्क के बगल में धरना प्रदर्शन और अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में मुगलसराय एक बड़ा शहर है। यहां पूरे जिले से लोग आते-जाते हैं। साथ ही यहां बड़ा रेलवे जंक्शन है। इससे अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आते हैं। इस वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भयंकर जाम लगता है। इससे मुक्ति का एकमात्र साधन यहां सिक्स लेन सड़क निर्माण है। यदि यह संभव नहीं है तो सुभाष पार्क से लेकर के चकिया तिराहे पर तक सिक्स लेन का फ्लाई ओवर बना दिया जाए। कहा कि पड़ाव से सिक्स लेन की सड़क बन रही थी जो मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास आकर के फोर लेन में तब्दील हो गई और फोर लेन सड़क ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बनाई जा रही है। जाम की स्थित हर समय बनी रहेगी। इस मौके पर सोनू सिंह, अंशु चतुर्वेदी, विपिन कुमार, संजय सिंह, अजीत पाल, संजय गुप्ता आदि नगरवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।