रोडवेज बस के संचालन नहीं होने पर दिख रहा रोष
Chandauli News - शहाबगंज में लेवा-इलिया मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। दो दशक पहले इस मार्ग पर बसें चलती थीं, जिससे यात्रा आसान थी। अब लोग डग्गामार बसों का सहारा ले रहे...
शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र के प्रमुख मार्ग बिहार प्रांत से जुड़ी लेवा-इलिया मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से क्षेत्र वासियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी कोई सुधी लेने वाला नहीं है। दो दशक पहले उक्त मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन होता था। इससे कारोबारियों एवं क्षेत्रवासियों को आवाजाही में बड़ी सुविधा होती थी। कारोबारी आसानी से वाराणसी और मुग़लसराय समेत कई शहरों को आ जा सकते थे। बाद में राज्य सड़क परिवहन ने बस संचालन को किन्हीं कारणों से इस मार्ग पर चलने वाली बसों का संचालन रोक दिया। बसें न चलने से कारोबारियों एवं क्षेत्र के लोगों को परेशानी होने लगी। अब वे डग्गामार बसों के भरोसे रहते हैं। इससे कई बार अनहोनी की आशंका बनी रहती है तथा निजी वाहन स्वामी मनमाना किराया भी वसूलते हैं। व्यापारी सुरेंद्र कुमार मोदनवाल ने कहां कि रोडवेज बस न चलाएं जाने से सामानों को ले आने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ट्रांसपोर्ट से सामान लेकर आने में ज्यादा खर्च देना पड़ता है। अखिलेश उपाध्याय और बब्बू मिश्रा ने कहा कि रोडवेज बस का संचालन न किए जाने वाराणसी जाने में दिक्कत होती है और डग्गामार वाहनों से जाने को विवश हैं। श्रीवंत यादव ने कहा कि मरीजों को वाराणसी के अस्पताल में आने जाने अनेक तरह की परेशानी होती है। ग्रामीणों ने रोडवेज बसों के दोबारा संचालन को कारोबारियों ने जिलाधिकारी से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।